जानकारी एवं सूचना
आदरणीय बंधु/भगिनी,
सप्रेम नमस्ते
प्रभु कृपा से आप स्वस्थ एवं कुशल होंगे।
आरोग्य भारती का कार्य दिल्ली प्रान्त में आप सभी के सहयोग तथा प्रयास से निरन्तर आगे बढ़ रहा है। आरोग्य भारती का उद्देश्य "मेरा स्वास्थ्य मेरी जिम्मेदारी" का मंत्र जन जन तक पहुँचे को ध्यान में रखकर कुछ कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारी देकर श्री मान संजीवन जी (उत्तर क्षेत्र एवं राजस्थान क्षेत्र संयोजक) के माध्यम से साथ जोड़ा है । अभी कार्य को आगे बढ़ाने के लिए जो सेवा भाव से समाज कार्य करना चाहते हैं ,ऐसे सभी बंधु /भगिनी की एक बैठक निम्नलिखित समयानुसार रखी है
आरोग्य भारती जिन विषयों पर कार्य कर रही है ---
1) विद्यालय स्वास्थ्य प्रबोधन - विद्यार्थिओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना
2) ओषधीय पोधो की जानकारी
3) प्रथम उपचार
4) पर्यावरण
5) गर्भ धारण संस्कार
जो महिलाएं गर्भ धारण करना चाहती है उन्हें उचित जानकारी से अवगत कराना
6) घरेलु उपचार
7) योग
8) उचित आहार
अन्य कई तरह के कार्यक्रम चल रहे हैं।जो इन विषयों में से किसी में भी रुचि तथा सेवा भाव रखते हों वे सभी इस बैठक में अवश्य रहे --
सादर
डॉ राजेश तलवार
सचिव
दिल्ली प्रान्त