Showing posts with label News of Arogya Bharati in Media. Show all posts
Showing posts with label News of Arogya Bharati in Media. Show all posts

Tuesday, 15 June 2021

News on Arogya Bharati

National Organization Minister of Arogya Bharti Dr. Ashok said, Ayush decoction and homeopathic treatment were adopted by many countries during the Corona period.

आरोग्य भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ. अशोक ने कहा, कोरोना काल में आयुष काढ़ा और होम्योपैथिक उपचार को कई देशों ने अपनाया


Kanpur, Jnn. During the Corona period, many countries of the world have adopted Ayush decoction and homeopathic medicines. This was said in the meeting of Arogya Bharti of Kanpur province on Sunday. Office bearers of different districts of the province participated in the meeting held at Jai Narayan Vidya Mandir located in Vikas Nagar. On this occasion, Chief Guest and National Organization Minister of Arogya Bharti, Dr. Ashok Varshney said that the Corona period has taught a lot to the people. People have done different kinds of new things. Ayush decoction and homeopathic medicine have been adopted by many countries in the world. Ayurveda has played a very important role in controlling corona during this period. Arogya Bharti is working on a plan to expand the dimensions of home remedies, first aid etc. in the coming time. He called upon the workers to run regular programs in every district. More workers will be added to this.

15.06.21

https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-national-organization-minister-of-arogya-bharti-dr-ashok-varshney-said-many-countries-adopted-ayush-decoction-and-homeopathic-remedies-in-the-corona-period-21140021.html

=======================================================================

केन्द्रीय कार्यालय में मा. भय्या जी जोशी का आगमन हुआ। 

मा. भय्या जी के द्वारा भगवान धन्वन्तरि जी के पूजन के पश्चात् कार्यालय भ्रमण कर परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इसके साथ ही मध्यभारत प्रांत के प्रांत प्रचारक श्री स्वप्निल कुलकर्णी जी, सह प्रांत प्रचारक श्री विमल जी, के द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर आरोग्य भारती के राष्ट्रीय संगठन सचिव डाॅ. अशोक कुमार वाष्र्णेय, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डाॅ. मधुसूदन देशपाण्डे, केन्द्रीय कार्यालय प्रभारी श्री मिहिर कुमार, मध्यभारत प्रांत के सह सचिव एवं भोपाल महानगर अध्यक्ष डाॅ. अभिजीत देशमुख, प्रांत कार्यकारिणी के सदस्य डाॅ. जूही गुप्ता, डाॅ. संजय गुप्ता, डाॅ. हितेन्द्र कुमार राम जी, संगठन सचिव श्री अग्निवेश जी, श्री अभिषेक खरे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री श्रवण जी, विभाग कार्यवाह श्री संतोष मीणा जी, श्री भावेश जी, समाज के गणमान्य श्री कृष्णमोहन झा जी, आनंद गुप्ता जी, श्री मुकेश अवस्थी जी उपस्थित थे।





=========================================================================

News nation/ Delhi

 https://www.newsnationtv.com/states/delhi-and-ncr/doctors-associated-with-arogya-bharti-are-offering-free-services-all-over-delhi-187149.html

आरोग्य भारती से जुड़े डॉक्टर पूरी दिल्ली में दे रहे नि:शुल्क सेवाएं

संगठन द्वारा अब तक दिल्ली के दो स्थानों पर आयुष-64 का वितरण किया गया है. इसी प्रकार काढ़ा के 39 हजार पैकेट वितरित किए जा चुके हैं. इनसे एक लाख 56 हजार व्यक्ति लाभान्वित हुए हैं.


========================================================================
Jagran News paper/ Bihar    Publish Date:Sun, 23 May 2021 03:00 PM 



जागरण संवाददाता, पूर्णिया/किशनगंज। आरोग्य भारती की एक बैठक पूर्णिया के लाइन बाजार स्थित सहयोग नर्सिंग में सम्पन्न हुई। जिसमें कोरोना के दूसरी लहर की त्रासदी झेल रहे लोगों की मदद करने का निर्णय लिया गया। इसके तहत नि:शुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर देना, कोरोना पॉजिटिव मरीजों को नि:शुल्क परामर्श व गरीब मरीजों को मुफ्त में दवा उपलब्ध कराने के अलावा सहयोग नर्सिंग होम में प्रतिदिन मास्क एवं काढ़ा का वितरण करने का निर्णय लिया गया।

============================================================================

देवरियाआरोग्य भारती ने कोरोना के बारे में किया जागरूक

आरोग्य भारती ने स्वास्थ्य जागरूकता एवं स्वस्थ जीवन शैली अभियान के तहत सिंगही गांव में लोगों को ब्लैक फंगस के बारे में जागरूक किया।

आरोग्य भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ अजीत नारायण मिश्रा ने कहा कि आज कोरोना व ब्लैक फंगस वैश्विक महामारी के रूप में पूरे विश्व को अपने गिरफ्त में ले चुका है। जागरूकता ही इससे इसका बचाव है। ब्लैक फंगस उन्हीं मरीजों को गिरफ्त में ले रहा है जो पहले से कोरोना से संक्रमित हो कर ठीक हो चुके हैं। ऐसे मरीज अत्यधिक कमजोर है या किडनी, लीवर, कैंसर का इलाज करवा रहे हैं, उनको ब्लैक फंगस संक्रमण से बचना होगा। ब्लैक फंगस के संक्रमण से बचने के लिए 2 घंटे धूप का सेवन करें। घर के आस-पास भारतीय संस्कृति के अनुरूप पौधों का रोपण करें तथा वातावरण शुद्ध रखने को औषधियों से हवन करें। पौष्टिक आहार प्रोटीन युक्त, विटामिन सी युक्त भोजन का सेवन करें। आयुर्वेदिक औषधियों में संशमनी वटी, आयुष 64, अणु तेल, आयुष क्वाथ, अगस्त हरीतकी रसायन, अश्वगंधा चूर्ण का सेवन करें। पास के हेल्थ सेंटर, जिला चिकित्सालय या विशेषक चिकित्सक के संपर्क में रहें।

====================================================================================

Reverse quarantine centre opened in private school in Mysuru

Arogya Bharati, GSS foundation and Shri Jain Swethambar Tera ..

=====================================================================

Jabalpur News: आरोग्य भारती द्वारा निरंतर किए जा रहे हैं सेवा कार्य

जबलपुर, नईदुनिया रिपोर्टर। आरोग्य भारती महाकौशल प्रांत द्वारा कोरोना त्रासदी के समय में निरंतर सेवा कार्य किए जा रहे हैं। क्षेत्रीय संगठन मंत्री भोलेनाथ, प्रांत अध्यक्ष डॉ राजेश धीरवाणी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में भोजन वितरण के साथ आयुष्मान कार्ड बनवाने, वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता लाने का कार्य हो रहा है। योग प्रमुख ओंकार रजक, महिला प्रमुख अनीता मिश्रा, प्रांत सचिव डॉ आशीष राव के संयोजन में मास्क, सैनिटाइजर और काढ़ा वितरण किया जा रहा है।

Publish Date: | Sat, 22 May 2021 04:30 PM (IST
=======================================================================


Arogya Bharati to Work for Positive Health in a Village
Arogya Bharati, the premier organisation dedicated to the sphere of health in rural areas, has come up with a new initiative to spread positive health in rural India. “We have been working on ‘Swastha Gram Yojana’ from 7 years in a village in Gujarat. Results of our efforts in that village are very encouraging. We have demonstrated a positive impact on many health parameters. Hence we now want to replicate the experiment across number of villages in different parts of our country,” said Dr Hitesh Jani, HoD at Gujarat Ayurveda University in Jamnagar and convener of ‘Swastha Gram Yojana’.“We have developed a 10 point programme to be followed under the ‘Swastha Gram Yojana’, which includes environmental protection, clean drinking water, developing collective thinking about the health issues in the village and promoting discussion over such issues, developing ‘Health Card’ scheme for health monitoring, cleanliness drive, de-addiction etc. We are also in the process of enhancing the programme with the help of institutions and individuals who have worked in the area of rural health,” Dr. Jani added.
======================================================================

                                       कोरोना उपचार में करें होम्योपैथिक का प्रयोग



मिर्जापुर। 
कोरोना से विजय में होम्योपैथिक की भूमिका विषय पर आरोग्य भारती के तत्वावधान में वेबीनार का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि कोरोना उपचार में अंग्रेजी के साथ होम्योपैथिक का भी प्रयोग करें। इसके अच्छे परिणाम आते हैं। आरोग्य भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अशोक वार्ष्णेय ने कहा होम्योपैथिक की दवा आज पूरे विश्व में व्यापक स्तर पर प्रयोग की जा रही है। 

जिन छात्रों का प्रवेश होम्योपैथी में हो उन्हें गौर्वान्वित होना चाहिए। होम्योपैथिक दवा सस्ती, सर्व सुलभ एवं प्रभावशाली तो है लेकिन समाज की पहली पसंद बनने के लिए होम्योपैथिक छात्रों ,अध्यापकों एवं चिकित्सकों को शोध परक प्रयत्न करने होंगे। 

मुख्य अतिथि आरोग्य भारती, काशी प्रांत के अध्यक्ष एवं पूर्वांचल के चर्चित एमडी डॉक्टर डॉ इंद्रनील बसु ने लोगों से आग्रह किया कि वे कोरोना उपचार में अंग्रेजी दवा के साथ-साथ होम्योपैथिक का भी प्रयोग कर सकते हैं। इसके बहुत अच्छे परिणाम आते हैं। 

केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय की साइंटिफिक एडवाइजरी बोर्ड की पूर्व सदस्य एवं होम्योपैथिक शोध में संलग्न डॉक्टर जूही गुप्ता ने माइल्ड, मॉडरेट एवं सीवियर कोरोना मरीजों के स्टेजों के लक्षण और होम्योपैथिक उपचार पर विधिवत प्रकाश डाला। 

डॉक्टर प्रदीप गुप्ता ने एक सप्ताह में उनके सेंटर पर आए 4387 मरीजों का विश्लेषणात्मक अध्ययन प्रस्तुत करते हुए बताया कि इन मरीजों में 65 प्रतिशत ब्रायोनिया, 19 प्रतिशत आर्सेनिक, 6 प्रतिशत हीपर सल्फ व शेष बचे प्रतिशत वाले मरीज फास्फोरस, जेल्सीमियम, आर्निका एवं ऐन्टीम टार्ट से ठीक हुए। मरीजों में 60 प्रतिशत पुरुष व 40 प्रतिशत महिलाएं आ रही हैं । 

वेबीनार में मरीजों के व्यक्तियों वालें वीडियो भी प्रस्तुत किए। संयोजन एवं संचालन डॉ गणेश प्रसाद अवस्थी, आभार डॉ. मनीष त्रिपाठी, संयोजन सहयोग डॉ. संदीप श्रीवास्तव, टेक्निकल सहयोग डॉ. अवनीश पांडेय एवं अध्यक्षता डॉ. इंद्रनील वसु ने किया।

Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share