कोरोना संबंधी राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर:
1075- स्वास्थ्य मंत्रालय1098- चाइल्ड हेल्पलाइन 08046110007- मनोवैज्ञानिक सहायता14567- वरिष्ठ नागरिक14443- आयुष परामर्श9013151515- MyGov व्हाट्सएप हेल्पडेस्क लोक संपर्क एवं संचार ब्यूरो (BOC)
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
भारत सरकार
कोरोना को लेकर कोई समस्या हो तो इन चिकित्सकों करें कॉल, आयोग्य भारती ने जारी किया नंबर -----पूर्णिया/ किशनगंज।
कोरोना संबंधी राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर:
1075- स्वास्थ्य मंत्रालय
1098- चाइल्ड हेल्पलाइन
08046110007- मनोवैज्ञानिक सहायता
14567- वरिष्ठ नागरिक
14443- आयुष परामर्श
9013151515- MyGov व्हाट्सएप हेल्पडेस्क
लोक संपर्क एवं संचार ब्यूरो (BOC)
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
भारत सरकार
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
भारत सरकार
जागरण संवाददाता, पूर्णिया/किशनगंज। आरोग्य भारती की एक बैठक पूर्णिया के लाइन बाजार स्थित सहयोग नर्सिंग में सम्पन्न हुई। जिसमें कोरोना के दूसरी लहर की त्रासदी झेल रहे लोगों की मदद करने का निर्णय लिया गया। इसके तहत नि:शुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर देना, कोरोना पॉजिटिव मरीजों को नि:शुल्क परामर्श व गरीब मरीजों को मुफ्त में दवा उपलब्ध कराने के अलावा सहयोग नर्सिंग होम में प्रतिदिन मास्क एवं काढ़ा का वितरण करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में आरोग्य भारती के उत्तर बिहार प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार, जिला संयोजक अमित कुमार, उपाध्यक्ष रंजन वर्मा, डॉ. शशि भूषण शर्मा, डॉ. विनीत कुमार, डॉ. रूपेश कुमार आयुर्वेद चिकित्सक, डॉ. विजय आनंद डॉ. अनुराधा सिन्हा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। बैठक में आरोग्य भारती के उत्तर बिहार के प्रांतीय उपाध्यक्ष सह भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक है।
कोरोना के नियमों का पालन करते आरोग्य भारती ने नि:शुल्क चिकित्सीय परामर्श, निःशुल्क कोराेना की दवा एवं ऑक्सीजन सिलेंडर देने का फैसला किया है। आरोग्य भारती समय-समय पर पिछले वर्ष भी कोरोना महामारी में लोगों को मदद करते आ रही है। वर्तमान में नि:शुल्क परामर्श के लिए छह सदस्यीय डॉक्टरों की टीम बनायी गई है। जिसमें डॉक्टर संजीव कुमार डॉ. रूपेश कुमार, डॉ. शशि भूषण कुमार, डॉ. विनीत कुमार, डॉ. विजय आनंद, डॉ अनुराधा सिन्हा एवं अमित कुमार फिजियो शामिल है। इनके द्वारा टेलिफोनिक चिकित्सीय परामर्श दिया जाएगा। स्थानीय सहयोग नर्सिंग होम में प्रतिदिन मास्क का वितरण एवं आयुर्वेद काढ़ा का वितरण किया जाएगा। आरोग्य भारती लगातार कोरोना संकट के दौरान सेवा कार्य कर रही है।
कोरोना पोजिटिव को परामर्श के लिए
डाक्टरों की टीम व मोबाइल नंबर
डाॅ संजीव कुमार, सर्जन 9431045227
डाॅ शशिभूषण शर्मा ,पेडियाट्रिशियन 9546259554
डाॅ विनित कुमार, डेंटल सर्जन 9199512310
डाॅ रूपेश कुमार (आयुर्वेद चिकित्सक) 9334712453
डाॅ विजय आनन्द, पैथलोजिस्ट सह योग प्रशिक्षक 9431037990
डॉ अनुराधा सिन्हा,स्त्री रोग विशेषज्ञ 9431045227
https://www.jagran.com/bihar/bhagalpur-if-there-is-any-problem-related-to-corona-call-the-doctors-arogya-bharti-has-released-the-mobile-number-21669296.html